Sat. Mar 25th, 2023

गैर-सचिवालय क्लर्क, कार्यालय सहायक के पदों पर होगी परीक्षा

Share

गैर-सचिवालय क्लर्क, कार्यालय सहायक के पदों पर 17 नवंबर को होगी परीक्षा, 12वीं पास ले सकेंगे भाग

नई दिल्ली: 

गुजरात सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि गैर-सचिवालय क्लर्क और कार्यालय सहायक पदों की भर्ती के लिए अब परीक्षा 17 नवम्बर को होगी. पात्रता मापदंड में बदलाव के कारण इसे पहले रद्द कर दिया गया था. सरकार ने पहले जारी की गई अधिसूचना को भी रद्द करने का फैसला लिया है, जिसमें कहा गया था कि केवल स्नातकों को परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी.
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गांधीनगर में पत्रकारों से कहा कि 12वीं कक्षा पास और स्नातक दोनों यह परीक्षा दे सकते हैं.
राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा की शुक्रवार को परीक्षा रद्द करने के लिए काफी आलोचना की गई थी.

राज्य भर में प्रत्याशियों सहित छात्र निकायों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुराने नियम को बहाल करने और जल्द से जल्द परीक्षा कराने की मांग की थी. पटेल ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को इस मुद्दे पर विभिन्न वर्गां से ज्ञापन मिला. हमने उन 10 लाख प्रत्याक्षियों के हित में यह परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है, जिन्होंने भर्ती परीक्षा के लिए पहले से ही अपना पंजीकरण कराया था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published.