Thu. Mar 23rd, 2023

रानी चटर्जी की मस्तराम वेब सीरीज 2 में फिर होगा सेक्स, हॉटनेस का तड़का

Share

मस्तराम वेब सीरीज का सीजन 2 पहले से ज्यादा सेक्सी तड़का लेकर एक बार फिर आपके फोन और लैपटॉप में एमएक्स प्लेयर के जरिए वापस आ रहा है. इसमें अंशुमन झा के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी एक बार फिर अपनी हॉटनेस का जलवा दिखाएंगी. पिछले काफी दिनों से फैन्स मस्तराम 2 का इंतजार कर रहे हैं जो अब शायद जल्द खत्म होने जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, एडल्ट वेबसीरीज मस्तराम की जल्द शूटिंग शुरू होने जा रही है. शूटिंग पूरी होने के बाद जल्द से जल्द नए एपिसोड रिलीज कर दिए जाने की उम्मीद. बताया जा रहा है कि इस बार मस्तराम में और ज्यादा कामुकता दिखाने की कोशिश की गई. रानी चटर्जी पहले से ज्यादा हॉट किरदार में नजर आएंगी.

मस्तराम के पहले सीजन में 10 एपिसोड रिलीज किए गए थे. इस सीरीज में अंशुमान झा लीड रोल में हैं. अंशुमन झा के अलावा भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी, जगत रावत, केनिशा अवस्थी, तारा अलीशा बेर, गरिमा जैन, ईशा छाबड़ा और आकाश दभाड़े भी अहम भूमिका में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.