Sat. Mar 25th, 2023

वॉट्सऐप,  फेसबुक  पर टैक्स

Share

लेबनान. लेबनान में वॉट्सऐप,  फेसबुक  सहित इंटरनेट से की जाने वाली हर तरह की वॉइस कॉल (voice call tax) पर टैक्स लगाने की योजना को वापस ले लिया गया. दरअसल सरकार को बजट की रकम जुटाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है. यह बोझ कम करने के लिए उसने गुरुवार (17 अक्टूबर) को वॉट्सऐप और फेसबुक की वॉइस कॉल पर हर महीने 150 रुपये का चार्ज लगाने का ऐलान किया था. मगर इसके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उनके हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार ने अपनी ये योजना कुछ ही घंटे में वापस ले ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published.