MP : घोषणावीर सीएम शिवराज बोले – मध्यप्रदेश के गरीबों को फ्री में कोरोना की वैक्सीन

Share on :

ग्वालियर। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को चुनावी सभा में कहाकि मध्यप्रदेश के गरीबों को फ्री में कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। बता दें कि एनडीए ने बिहार में अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेशवासियों को फ्री में कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि मैं 1 लाख बार अपनी जनता के लिए घुटने टेककर उन्हें प्रणाम करूंगा। विकास के अभी ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है। हम तो मुख्यमंत्री कड़की के दौर में बने, कोरोना का दौर है, फिर भी तुलना करके देखें तो कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कुछ नहीं दिया। आपने मेरा छह महीने का कार्यकाल भी देखा। अवैध कॉलोनी को वैध करने में कोई कसर नही छोडूंगा, पट्टे देने में भी कोई कसर नहीं छोडूंगा। कोरोना की वैक्सीन आने दो, मध्यप्रदेश के एक-एक गरीब को फ्री में मिलेंगी वैक्सीन।
गौरतलब है कि बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने बृहस्पतिवार को संकल्प पत्र ‘आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25′ जारी किया जिसमें तीन लाख शिक्षकों की नियुक्ति करने सहित शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में 19 लाख नए रोजगार देने, कोरोना वायरस से बचाव के लिए नि:शुल्क टीका लगाने, महिलाओं के लिए माइक्रो फाइनेंस की नयी योजना लाने और बिहार को आईटी हब बनाने सहित 11 संकल्प व्यक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *