Sat. Mar 25th, 2023

MP : दिग्विजय सिंह बोले- किसान विरोध कर रहे हैं लेकिन कांग्रेसी सो रहे हैं

Share

भोपाल. मध्‍य प्रदेश. किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसियों को ललकारा है. उन्‍होने कांग्रेस के लोगों को किसान आंदोलन में शामिल होने की सलाह दी है. दिल्‍ली की सीमाओं पर डटे किसानों को लेकर उन्‍होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्‍थान के किसान तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं क्‍योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ अन्‍याय किया है. वहीं मध्‍य प्रदेश के किसान भोले हैं लेकिन कांग्रेसी सो रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसियों को ललकारते हुए कहा है कि उठो और आंदोलन में शामिल होकर इन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद करो. दिग्विजय सिंह ने ये बातें एक स्‍कूल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.