आशिक निकला दो बच्चों का बाप, युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रहा था बर्खास्त पुलिसकर्मी
GWALIOR . जिसे कुंवारा समझकर प्यार किया और अपना सब कुछ सौंप दिया वह बर्खास्त पुलिसकर्मी दो बच्चों का बाप निकला है। बर्खास्त पुलिसकर्मी, युवती के साथ कई महीनों तक लिव इन रिलेशन में रहा। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसे छोड़कर भाग गया। घटना थाटीपुर के कुम्हारपुरा पर अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 की है। युवती ने मामले की शिकायत थाटीपुर थाना में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी नहीं पकड़ा गया है।
शिवपुरी निवासी 24 वर्षीय युवती मंगलवार को थाटीपुर थाना पहुंची है। युवती ने अपने साथ धोखा और दुष्कर्म होने शिकायत की है। युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात सूरज खेर निवासी सबलगढ़ मुरैना से हुई थी। उसके बाद सूरज उससे मिलने लगा। दोनों में प्यार हो गया। अक्टूबर 2020 में युवती पढ़ाई के लिए ग्वालियर आई। यहां थाटीपुर थाना क्षेत्र के कुम्हारपुरा में रूम किराए पर लिया। उसके साथ में सूरज भी रहने लगा। दोनों कई महीनों तक लिव इन में रहे, लेकिन अभी जनवरी में युवती को पता लगा कि वह गर्भवती है तो उसने सूरज को शादी करने के लिए कहा। इस पर वह शादी करने से मुकर गया। साथ ही उससे यह कहकर भाग गया कि वह पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है। इसके बाद युवती ने उससे मिलने का बहुत प्रयास किया, लेकिन जब नहीं मिला तो शिकायत की है। थाटीपुर थाना ने इस मामले में आरोपी सूरज खरे पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवक बर्खास्त पुलिसकर्मी है। वह कब और क्यों बर्खास्त किया गया था, इसकी जानकारी पुलिस निकाल रही है।
छिपाई शादीशुदा होने की बात
सूरज ने युवती से दोस्ती करते समय उसे नहीं बताया था कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। जब युवती गर्भवती हुई तो युवक भाग गया। उसके बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि वह दो बच्चों का बाप है। रूम किराए पर लेते समय युवती ने उसे अपना भाई बताया था, लेकिन मकान मालिक को भी उसके रहने पर कोई परेशानी नहीं थी।