ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए भारतीय हॉकी टीमों का ऐलान
Share on :
ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए भारतीय हॉकी टीमों का ऐलान, रानी रामपाल और मनप्रीत सिंह संभालेंगे कमान
हॉकी इंडिया (Hockey India) ने आगामी एफआईएच हॉकी ओलिंपिक क्वालिफायर (FIH Hockey Olympic Qualifier) के लिये शुक्रवार को पुरुष और महिला टीम की घोषणा की.
अठारह सदस्यीय पुरुष टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) करेंगे जबकि फॉरवर्ड एस वी सुनील (SV Sunil) उप कप्तान होंगे. वहीं इंग्लैंड दौरे पर गयी महिला टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसकी कप्तान रानी (Rani Rampal) होंगी जबकि उप कप्तान गोलकीपर सविता (Savita) होंगी.