December 4, 2024

खेल मंत्री- फेडरेशन खेल के हित में फैसला करे

Share on :

नई दिल्ली. भारत के इकलौते ओलिंपिक व्यक्तिगत गोल्ड मेडल विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने गुरुवार को अगले साल ओलिंपिक क्वालिफायर (Olympic Qualifier) के लिये भारतीय टीम का चयन करने से पहले निखत जरीन (Nikhat Zareen) की मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम (MC Marykom) के खिलाफ ट्रायल की मांग का समर्थन किया.

पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन (World Champion) मुक्केबाज जरीन (Nikhat Zareen) की विश्व चैम्पियनशिप (World Championship) के लिये ट्रायल की मांग भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (Boxing Federation Of India) ने ठुकरा दी थी. उन्होंने खेलमंत्री किरण रीजीजू (Kiren Rijiju) को पत्र लिखकर ओलिंपिक क्वालिफायर के लिये टीम में जगह पाने का उचित मौका दिये जाने की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *