सबसे लंबी नॉनस्टॉप हवाई यात्रा,19 घंटे उड़ा यात्री विमान
Share on :
सिडनी: दुनिया में पहली बार एक यात्री विमान (Passengers Jet) ने बिना रुके 19 घंटे 16 मिनट की उड़ान भरी है. यह उड़ान अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) से ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) तक भरी गई. यह अभी तक की सबसे लंबी नॉनस्टॉप यात्री उड़ान (Non stop flight) है. क्वांटस उड़ान क्यूएफ 7879 ने इस साल की शुरुआत में तीन बेहद लंबी उड़ानों की योजना बनाई थी और इसी क्रम में न्यूयॉर्क और सिडनी के बीच पहली लंबी उड़ान भरी गई.