October 7, 2024

Hanuman Ji Ke 12 Naam : हनुमान जी के चमत्कारी 12 नाम अर्थ सहित

Share on :


बजरंग बलि हनुमान जी के बहुत से नाम है ऐसे में आज हनुमान जी के 12 नाम वाला नाम मंत्र के बारे में जानकारी दे रहे है। हनुमान जी के 12 नाम का स्मरण या जप करने से बहुत से फायदे प्राप्त होता है इसलिए हर रोज बजरंग बली हनुमान जी के नाम स्मरण करना चाहिए। आगे पढ़े हनुमान चालीसा

हनुमान जी के 12 नाम और मंत्र

अगर कोई भक्त हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम और मंत्र का स्मरण करता है ऐसे में भक्त को बहुत से लाभ प्राप्त होते है कुछ हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम और मंत्र जपने के फायदे बताये गए है:-

हनुमान जी के 12 नाम जपने के फायदे

ॐ हनुमान
ॐ अनजनी सुत
वायु पुत्र
ॐ महाबल
ॐ रामेष्ठ
फाल्गुण सखा
ॐ पिंगाक्ष
ॐ अमितविक्रम
उदधिक्रमण
ॐ सीता शोकविनाशन
लक्ष्मण प्राण दाता
दशग्रीव दर्पहा
नोट: हनुमान जी नाम के आगे ॐ लगाकर मंत्र का उच्चारण करें

  • अगर कोई व्यक्ति सुबह में उठ हनुमान जी के 12 नाम का जप 11 बार करता है
  • ऐसे में हनुमान जी की कृपा से लम्बी उम्र प्राप्त होती है।
  • हनुमान जी का नाम अगर दोफ्हर के समय में स्मरण किया जाए
  • ऐसे में जप करने वाले व्यक्ति को धन प्राप्ति होती है।
  • रात्री के समय में हनुमान जी के 12 नाम का स्मरण करते है
    तो आपको शत्रु पर जीत प्राप्त होती है।
  • अगर मंगलवार को लाल स्याही से भोजपत्र पर हनुमान जी के बारह नाम लिखकर
  • उसी दिन (मंगलवार) ताबीज बनाकर बाँध लिया जाए ऐसे में सिरदर्द समस्या नहीं होती है
  • गले एंव बाजू पर तांबे का ताबीज पहनना ज्यादा उपयुक्त होता है।
  • अगर कोई व्यक्ति नित्य नियम के समय बजरंगबली हनुमान जी का नाम ले तो इष्ट की प्राप्ति होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *