MP : गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी करने पर कॉमेडियन को पीटा
इंदौर. देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर टिप्पणी कर कॉमेडी करने का आरोप लगाते हुए हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने चलते शो में स्टैंड अप कॉमेडियन को पीट दिया। फिर आयोजक और कॉमेडियन को पकड़कर तुकोगंज थाने ले गए। वहां उनकी शिकायत की।
घटना शुक्रवार शाम 6.30 बजे 56 दुकान स्थित मुनरो कैफे की है। हिंदरक्षक संगठन के नेता एकलव्य गौड़ ने बताया कि स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पहले भी देवी देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं। इनका एक शो जयपुर में भी कैंसल हो चुका है। इन्होंने गोधरा कांड के कारसेवक पर भी अभद्र टिप्पणी की। शो की जानकारी लगने पर हम भी टिकट लेकर शामिल हुए।
मुझे इस शो की जानकारी नहीं
वहीं कैफे के संचालक मुक्तांश जैन ने कहा- यह मेरा कैफे है। यहां नलिन साहेब नामक इवेंट ऑर्गेनाइजर ने फैमिली पार्टी बताकर शो रखा था। इसके टिकट बेचे गए थे, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। मैं भी पता कर रहा हूं कि ये इवेंट कैसे और क्यों किया गया?