MP : दमोह उपचुनाव: मलैया फैमिली का सरेंडर, बीजेपी ने ली राहत की सांस
दमोह. दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने राहुल सिंह लोधी को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी की ओर से राहुल लोधी का नाम पहले से ही तय था. हालांकि अधिकृत तौर पर भी उनके नाम का ऐलान कर दिया गया है. कांग्रेस ने दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए अजय टंडन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. राहुल का नाम बीजेपी की ओर से घोषित होने से पहले मलैया फैमिली का दमोह में सरेंडर हो गया. पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ ने दमोह में मीडिया से बात करते हुए साफ किया कि वह विधानसभा का उपचुनाव नहीं लड़ेंगे और बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में प्रचार करेंगे. सिद्धार्थ मलैया ने साफ किया कि उन्होंने यह फैसला उनके पिता के आदेश के बाद लिया है. हालांकि इससे पहले लगातार यह अटकलें चल रही थी कि अगर उपचुनाव में मलैया फैमिली के सदस्य को टिकट नहीं मिलता है तो फिर वह बागी होकर चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. प्रदेश संगठन की समझाइश के बाद ऐसी संभावना खारिज हो गई. दमोह में राहुल लोधी का मुकाबला अब अजय टंडन से होगा.