MP : बारातियों से भरी बस पलटी , दो की मौत, 40 घायल
इंदौर। सिरोल्या मार्ग पर बरखेड़ा के पास आज तड़के एक बारातियो से भरी बस पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि, बस में सवार 40 से अधिक यात्री हुए घायल हो गए हैं। घायलों में से 7 की गंभीर हालत होने से उन्हें उपचार के लिए इंदौर रिफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई थी , जिसे सुनकर आसपास के लोगों ने आकर घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए भेजा और पुलिस को सूचना दी। हादसा बरोठा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा- सिरोलिया मार्ग पर हुआ। बताते है कि ग्राम जैतपुरा से यह यात्री बस चापड़ा के समीप किसी गांव में गई थी। वहीं से वापस लौटते हुए बस ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।