Vande Bharat Train : भोपाल से नई दिल्ली तक दौड़ेगी वंदे भारत, 1 अप्रैल को शुभारम्भ

भोपाल. मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्तावित शेड्यूल फाइनल हो गया है। ये ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन (RKMP) से नई दिल्ली के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल में इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पश्चिम-मध्य रेल जोन व भोपाल मंडल के अधिकारी इसकी तैयारी में जुट गए हैं। इस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 10% तक ज्यादा हो सकता है। हालांकि किराए की औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
रेल अधिकारियों ने बताया कि RKMP- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को शनिवार छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन चलाया जाएगा। शनिवार को ट्रेन के रैक का मेंटेनेंस होगा। रेल सूत्रों ने आरकेएमपी से नई दिल्ली के साथ ही जबलपुर व इंदौर के बीच भी अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने की संभावना जताई है।
708 किमी के सफर में शताब्दी से सवा घंटे कम लेगी
बताया जा रहा है कि ट्रेन को दोनों ओर से शुरुआत में 90 किमी/घंटे की रफ्तार से चलाएंगे। इससे वह एक तरफ का कुल 708 किमी का सफर करीब 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी। इस तरह शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले करीब सवा घंटे पहले अपने डेस्टीनेशन तक की दूरी तय करेगी। जहां तक टिकट चैकिंग स्टाफ का मामला है, एंड टू एंड तैनात किया जाएगा। आरकेएमपी से ही स्टॉफ भेजा जाएगा, जो रात को वापसी करेगा।