November 11, 2024

रात में अफसर को VIDEO कॉल और ब्लेकमेलिंग: बात करते-करते न्यूड हो गई

Share on :

ग्वालियर। ग्वालियर में राजस्व विभाग के अफसर को हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। यहां आरोपी महिला ने पहले तो अफसर को वीडियो कॉल किया। इसके बाद खुद के कपड़े उतारकर ये कॉल रिकॉर्ड कर ली। बाद में यही वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग की गई। इस पर अफसर ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इस घटना का जिक्र रात को ही अफसर ने अपने फेसबुक पर किया है।

सहायक भू-अभिलेख अधिकारी (एएसएलआर) रविनंदन तिवारी ने अपने फेसबुक एकाउंट पर शुक्रवार रात करीब 11.40 बजे एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में रविनंदन तिवारी ने लिखा है कि शुक्रवार रात 10.45 बजे उनको 9670425088 नंबर से वीडियो कॉल आया था। कॉल पर दूसरी तरफ महिला ने कुछ देर बात की फिर अश्लील प्रदर्शन करने लगी। इसके बाद रविनंदर ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। करीब 11.10 बजे फिर वीडियो कॉल आया। लेकिन इस बार भी रविनंदन ने कोई बात नहीं।

20 मिनट बाद आया एडिट वीडियो
रविनंदन तिवारी ने आगे बताया, दूसरा कॉल डिस्कनेक्ट करने के करीब 20 मिनट बाद उनके वॉटसऐप पर एक वीडियो आया। इसमें वही लड़की थी पहले वीडियो कॉल कर रही थी। यह एक अश्लील वीडियो था। जिसमें, रविनंदर का चेहरा भी लगाया गया था। साथ ही इस वीडियो के साथ एक मैसेज आया जिसमें लिखा था, ‘ अगर चाहते हो कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न हो तो उसे 50 हजार रुपए दे दे। ऐसा न करने पर वीडियो वायरल कर बदनाम कर देंगे। इसके बाद ब्लैक मेकर ने चैट से वह वीडियो डिलीट कर दिया। इसके बाद रविनंदन तिवारी का कहना है कि प्रतिष्ठा बनाने में जीवन लग जाता है, लेकिन कोई आपका सम्मान इस तरीके से भी बर्बाद करने के तरीके ढूंढ़ सकता है। सोच भी नहीं सकता था। रात भर नींद नहीं आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *