Wealth Tips: अपार धन प्राप्ति के 10 सरल उपाय, अवश्य आजमाएं…

धन प्राप्त करने की इच्छा भला संसार में कौन नहीं करेगा. धन से ही सब संभव है. यूं तो इंसान जीवन भर धन आगमन के लिए प्रयास करता रहता है, पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिनसे जीवन में धन का तेजी से आगमन संभव है.Also Read – Maa Laxmi Upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के 10 बेजोड़ उपाय, करने वाले हो जाते हैं धनवान
ये उपाय ऐसे हैं, जिनसे धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. तो देर किस बात की, जानें इन उपायों के बारे में. Also Read – Lal Kitab Maa Laxmi Upay: लाल किताब के इन 10 उपायों से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा
(1) शुक्रवार मां लक्ष्मी का दिन माना गया है. इस दिन से विधिवत मां लक्ष्मी का पूजन शुरू करें. उन्हें गुलाबी रंग के फूल अर्पित करें. गुलाब के फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं.
(2) मां का पूजन भगवान विष्णु के साथ करें तो सर्वोत्तम होता है. पूजन में विष्णुसहस्रनाम या श्रीसूक्त का पाठ करें. कमल गट्टे की एक माला (108 बार) करें.
(3) घर में साफ-सफाई रखें. मां लक्ष्मी को सफाई बेहद पसंद है. वातावरण सुगंधित होना चाहिए. घर के किसी कोने से बदबू न आए.
(4) सूर्योदय और सूर्यास्त के समय कभी न सोएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. इस समय में भगवान का पूजन सर्वश्रेष्ठ माना गया है.
(5) यथासंभव दान करें. गाय-कुत्ता, भिखारी को खाना दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.